
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में अक्षय ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी शेयर की. उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयपर की, जिसमें पीछे एक हेलिकॉप्टर भी नज़र आ रहा है. इसके साथ अक्षय कुमार ने ये भी लिखा की फिल्म आपके होश उड़ा देगी.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सूर्यवंशी’ का आखिरी दिन, आखिरी शॉट, आखिरी स्टंट. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने का अनुभव शानदार रहा. सिनेमा में आपको इसका गवाह बनता देखने के लिए हम काफी उत्साहित हैं. यह आपके होश उड़ा देगा.”
आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन नज़र आने वाली हैं. फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इनपुट भाषा